बिहार के जहानाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें तीन बच्चे तेज बाहव नाले बह गए और माता पिता किसी तरह बच गए |
Bihar News बात समाज की :- तेरा-करपी रोड पर दोपहर जय मंगल बीघा जगह पर तेजी आती हुई टोटो अनियंत्रित होकर पुल से बहते नाले में गिर गया। इस दर्दनाक घटना में एक हीं परिवार के तीन बच्चे नाले में बह गए। बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, और उनका बचाव अभियान जारी है। हादसे के समय पति-पत्नी ने बांस के पेड़ पकड़कर अपनी किसी तरह जान बचाई, जबकि टोटो चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें 👉👉 आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद हिंसा: ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस पर पथराव