Site icon बात समाज की

भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

 बात समाज की Bihar बिहार के आरा जिले के गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र में गुरुवार (22 अगस्त) की अल सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब विंध्याचल से पटना लौट रहे परिवार की कार (टीयूवी 300) पुल पर चढ़ते समय रेलिंग से टकरा गई। घटना बामपाली गांव के पास आरा-बक्सर फोर लेन पर हुई। पुलिस के मुताबिक, कार की गति तेज थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉👉कोर्ट के फैसले के खिलाफ देशभर में विरोध, 21 अगस्त को भारत बंद, 35 साल बाद सड़क पर दिखेगी मयावती

मृतकों में शामिल लोग
1. अर्पिता पाठक (उम्र 25 साल), पिता: भूप नारायण पाठक
2. विपुल पाठक (उम्र 28 साल), पिता: भूप नारायण पाठक
3. भूप नारायण पाठक (उम्र 56 साल)
4. रेणु देवी (उम्र 50 साल), पति: भूप नारायण पाठक
5. हर्ष पाठक (उम्र 3 साल), पिता: विपुल पाठक

लैटरल एंट्री पर आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार को घेरा

मृतक विपुल पाठक की पत्नी मधु गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा, खुशी कुमारी और एक छोटी बच्ची भी घायल हुई हैं और उनका भी इलाज हो रहा है।

घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। घटना स्थल पर गजराजगंज ओपी प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा खुद मौजूद थे और मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पांच लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Exit mobile version