Homeताज़ा खबरकोलकाता से लेकर मुजफ्फरपुर तक बलात्कार व महिलाओं पर बढ़ती हिंसा बेहद...

कोलकाता से लेकर मुजफ्फरपुर तक बलात्कार व महिलाओं पर बढ़ती हिंसा बेहद चिंताजनक – माले

बात समाज की :- मुजफ्फरपुर के पारू में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार व बर्बर हत्या की बेहद दर्दनाक घटना के खिलाफ पीड़िता के लिए न्याय की गारंटी और अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर भाकपा-माले, इंसाफ मंच व ऐपवा की ओर से राज्यव्यापी प्रतिवाद के तहत बक्सर में कवलदह पोखरा से ज्योतिचौक तक मार्च कर प्रतिवाद सभा किया गया ।

ऐपवा की महासचिव कॉ० मीना तिवारी के नेतृत्व में एक जांच टीम पूरे मामले की गहराई से छानबीन की गयी ।

लैटरल एंट्री पर आरक्षण को लेकर तेजस्वी ने केंद्र सरकार को घेरा

ऐपवा जिला सचिव संध्या पाल ने कहा कि कोलकाता से लेकर उत्तराखंड और बिहार से विगत पांच-छह दिनों में बलात्कार व हत्या की बेहद अमानवीय घटनायें बेहद चिंतनीय है । कोलकाता में एक डाॅक्टर के सज्ञथ कार्यस्थल पर बलात्कार व हत्या की घटना को अंजाम दिया गया । उत्तराखंड में एक नर्स के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की गई । और बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव की युवा लड़की के साथ बलात्कार व बर्बर हत्या कर दी गई । ये तीनों घटनाएं लगभग एक साथ घटित हुई हैं जो महिलाओं की सुरक्षा व स्वतंत्रता के सवाल को उठा रहा है ।

सुनील पांडे BJP में शामिल , पोस्टर वार शुरू, झारखंड में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस शुरू

ऐपवा की सह सचिव पूजा कुमारी ने बताया कि माले व ऐपवा जांच दल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बगल का ही अपराधी संजय राय मृतक पीड़िता से शादीशुदा होने के बावजूद शादी का दबाव बना रहा था । पीड़िता की मां के इंकार के बाद 12 अगस्त की रात में संजय राय चार-पांच लोगों के साथ घर के पीछे लगे बाड़े से घुसा । उस वक्त मृतक युवती अपनी बहन व मां के साथ एक ही चैकी पर सो रही थी । उसकी मां ने संजय राय को पहचान लिया । सभी अपराधी उक्त युवती को उठाकर ले गए । अगले दिन बगल के पोखर से उसकी लाश मिली । उसके ब्रेस्ट पर कई जगह घाव के निशान थे । शरीर बुरी हालत में था । इस कारण यह मानने में कोई संदेह नहीं रह जाता कि हत्या के पहले उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया ।

 

 

प्रशासन पूरे मामले की लीपपोती में ही लगी हुई है । एसपी का बयान था कि युवती के प्राइवेट पार्ट में जख्म के कोई निशान नहीं है । अभी तक सरकार का कोई पदाधिकारी पीड़ित परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा है । पूछताछ के नाम पर एक दो लोगों को पुलिस ने बुलाया है लेकिन मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है । कोई मुआवजा नहीं मिला है ।
ऐसे में प्रशासन की भूमिका संदिग्ध लगती है ।

हमारी मांग है कि
1. मृतक युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए!
2. सभी अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए!
3. मृतक परिजन को 10 लाख रु. का मुआवजा उपलब्ध कराया जाए और उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाए!

प्रतिवाद मार्च में बक्सर प्रखंड सचिव नीरज कुमार, माले में वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, इनौस के संयोजक राजदेव सिंह, ऐपवा की जिला सचिव संध्या पाल, सह सचिव पूजा कुमारी, उमेश राणा, आइसा के अंकित सिद्धार्थ, करण राम, सौरव, मो० साज़िद, अविनाश सहित अन्य लोग शामिल रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version