Site icon बात समाज की

गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए कर दिया बड़ा ऐलान

बात समाज की-: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किए. वहीं, बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और कानून-व्यवस्था समेत तमाम क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहे हैं.

गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद सीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में देश के वीर सेनानियों को याद किया। वहीं उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के योगदान को भी अहम बताया। सीएम ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का विषय है। आज के दिन हम स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। मैं वीर जवानों को नमन करता हूं जो बहादुरी से देश के शरगदो की सुरक्षा कर रहे हैं। उस बलिदान को हम सभी याद करते रहते है उन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि हमने बिहार का विकास पर विशेष ध्यान दिया । छात्र छात्राओं को पिछले साल ही 5 पांच लाख नोकरी दिया इसका केडिट कोई और ले रहा है उन्होंने सीधा पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना बनाया

साथ ही कहा की अगले विधान सभा चुनाव के पहले हम तैयारी कर रहे छात्रों के लिए 12 लाख नोकरी देने के निर्णय लिया है । इसने शिक्षा, स्वस्थ , के साथ कई विभाग में नौकरी देने का प्रावधान है

नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो कहते है वह तो कर ही देते है और आज जो कह रहे है उसे बहुत जल्द पूरा करूगा

Exit mobile version