Site icon बात समाज की

राष्ट्रीय मिठाई जलेबी के लिए छात्र शिक्षक आमने-सामने, FIR, गाली-गलौज तक बात आई सामने

आप सभी पाठक बंधुवो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं|

Bihar News बक्सर जिले के चौगाई प्रखंड अंतर्गत  मुरार हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा तोलन के बाद जलेबी का वितरण किया जा रहा था। इस दौरान स्कूल के बाहर खड़े कुछ छात्रों को ज़ब जलेबी नहीं मिली , जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।

यह भी पढ़ें 👉👉 BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना: OMR शीट कल से डाउनलोड करें,  नहीं तो

छात्रों ने शिक्षकों से धक्का-मुक्की की, जिससे एक शिक्षक गिर गए। इसके बाद पंकज कुमार नामक एक शिक्षक ने बच्चों के साथ हाथापाई की, जिससे बच्चे नाराज हो गए और स्कूल के बाहर हंगामा करने लगे।

टल गया हादसा, 19 बम को किया गया निष्क्रिय, नहीं तो दहल जाता

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया, लेकिन बाद में जब शिक्षक घर लौट रहे थे, तब छात्रों ने पंकज कुमार और अन्य शिक्षकों पर गाली-गलौज और मारपीट की। शिक्षकों ने मुरार थाना में इसकी शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन ध्वजारोहण समारोह के कारण तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी।

👉👉👉👉 हमसे जुड़े

छात्रों का कहना है कि पहले मिठाई सभी को दी जाती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और शिक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की। हालांकि, प्रधानाध्यापक ने इन आरोपों को गलत बताया है, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version