Site icon बात समाज की

मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई काजल

Bihar News मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी काजल रानी ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने काजल रानी को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मुलाकात के दौरान काजल रानी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

हिंडनबर्ग रिसर्च आने वाला हैं, अबकी बार किसका घर डूबेगा

काजल रानी हाल ही में पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स बिहार प्रतियोगिता में मिस यूनिवर्स बिहार चुनी गई हैं और अब वह दिल्ली में आयोजित होने वाली मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस मौके पर बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय, विधान पार्षद संजय गांधी, मिस यूनिवर्स बिहार संस्था की निदेशक नीतू कुमारी और काजल रानी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version