कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य की अन्तिम चरण के मतदाताओं से अपील:भारत की संघर्षशील जनता और न्याय पसन्द नागरिकों ने इस चुनाव को ऐतिहासिक बना दिया है. जनता के मुद्दे चुनाव का एजेण्डा बन चुके हैं. दस सालों की बरबादी, नफरत और विभाजन की राजनीति को शिकस्त दें, बदलाव के पक्ष में खड़े हों. इण्डिया गठबन्धन ने रोजगार के सवाल पर, लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत के सवाल पर, और देश में सरकारी नीतियों को बदलने के सवाल पर एक जबर्दस्त विकल्प खड़ा किया है. आपसे अपील है कि सभी मतदाता भारी से भारी संख्या में मतदान के दिन बाहर निकलें और देश को पीछे घकेलने वालों को पीछे छोड़ कर संविधान के रास्ते पर आगे बढ़ा जाय. इण्डिया गठबन्धन की सरकार बने और मोदी सरकार के अत्याचार व अहंकार से देश को मुक्ति मिले.