Site icon बात समाज की

सहरसा मंडल कारा में बंदी ने कक्षपाल पर किया जानलेवा हमला, पंगली घंटी बजी 

सहरसा मंडल कारा में बंदी ने कक्षपाल पर किया जानलेवा हमला, पंगली घंटी बजी 

Saharsa jail , 24 जुलाई, 2024 सहरसा मंडल कारा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक बंदी ने अनुशासनहीनता की सारी हदें पार कर कक्षपाल पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला मधेपुरा जिले के बंदी डिंपल यादव से जब्त किए गए मोबाइल फोन को लेकर हुआ। 21 जुलाई को, मंडल कारा में बंद डिंपल यादव के पास से कक्षपाल संजीत कुमार ने एक मोबाइल फोन जब्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉 दुष्कर्म कर पीड़िता की मौत, घर वालों ने किया अंतिम संस्कार , 1 महीने बाद जिंदा घर लौटी

 चूंकि मंडल कारा में मोबाइल फोन रखना और इस्तेमाल करना वर्जित है, इसलिए डिंपल यादव के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।इस घटना से नाराज होकर, 22 जुलाई को, कई बंदियों ने मिलकर कक्षपाल संजीत कुमार पर हमला कर दिया। हमले में कक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन पगली बजने और सुरक्षा गार्डों के समय पर पहुंचने से उनकी जान बच गई।आरोपी बंदी प्रेम राज उर्फ संटी, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार, रत्नेश कुमार, सुमन कुमार,डिंपल यादव उर्फ विंपल यादव, संतोष यादव, गगन झा,अजीत शाह, सिंटू कुमार, शिवा कुमार

मंडल कारा उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार शर्मा ने सदर थाने में सभी आरोपी बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version