वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज कटेगी आम बजट पेश जाने पूरी खबर
sanjay singh
बात समाज की–: पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का आज यानी मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी.इस बजट में आयकर ढांचे बदलाव और भारत से व्यापार करने में विशेष सुधार पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह सातवां बजट होगा. इस बजट के साथ वे लगातार सात बार बजट पेश करने वाली देश की पहली महिला वित्त मंत्री बन जाएंगी.
इससे पहले यह सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम था जिन्होंने लगातार 6 बार बजट पेश किया था.
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई यानी आज सुबह 11 बजे संसद में आम बजट 2024 पेश करेंगी.
बीते कल यानी सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह गर्व की बात है कि 60 साल के बाद इस बार तीसरी कोई सरकार सत्ता में आई जो अपनी पारी तीसरी पहला बजट पेश कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह अमृतकाल का सबसे महत्वपूर्ण बजट है. यह बजट 2047 में विकसित भारत के सपने की नींव रखेगा.