Site icon बात समाज की

राबड़ी देवी बनीं बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता, कार्यकारी सभापति ने दी मंजूरी

राबड़ी देवी बनीं बिहार विधान परिषद में विरोधी दल की नेता, कार्यकारी सभापति ने दी मंजूरी

बात समाज की :- आरजेडी RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अनुरोध पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को विरोधी दल की नेता नियुक्त किया है। इस निर्णय की मंजूरी देते हुए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने राबड़ी देवी के नाम पर अपनी मुहर लगाते हुए, बीजेपी एमएलसी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जेडीयू के ललन कुमार सर्राफ को सदन में सत्तारूढ़ दल का उपनेता मान्यता दी है। इसके अलावा, बीजेपी की तरफ से संजय प्रकाश को उप मुख्य सचेतक और जेडीयू की तरफ से नीरज कुमार और रीता देवी को सचेतक की मान्यता दी गई है।

यह भी पढ़ें  👉  पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य, भगोड़ा घोषित 

बिहार विधान परिषद के 207वें सत्र के सुगम और सफल संचालन के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कार्यकारी सभापति ने सभी सदस्यों से सदन की गरिमा बरकरार रखने और शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करने की अपील की। इस बैठक में विजय चौधरी, संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, नवल किशोर यादव समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version