Homeदुर्घटनाशौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान 4 मजदूरों की दम...

शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलने के दौरान 4 मजदूरों की दम घुटने से मौत, अस्पताल में हंगामा, आगजनी

बात समाज की :- यह घटना मोतिहारी के ढाका नगर परिषद क्षेत्र में हुई, जहां शौचालय की टंकी का शटरिंग खोलते समय गैस के कारण दम घुटने से चार मजदूरों की मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान योगेंद्र यादव, अब्दुल बकर, हुसैन अंसारी, और वसी अहमद के रूप में हुई है।

घटना के बाद स्थानीय लोग गुस्से में आकर अस्पताल में तोड़फोड़ और एम्बुलेंस को आग के हवाले कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर उस समय अपने प्राइवेट क्लिनिक में थे, जिसके कारण मजदूरों का समय पर इलाज नहीं हो पाया।

डीएम सौरभ जोरवाल ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की बात कही है। एसपी कान्तेश मिश्रा ने भी हंगामे में घायल पुलिस कर्मियों के इलाज की जानकारी दी और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version