Homeदुर्घटनायूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे...

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत

यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा: डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत

बात समाज की :- Up train accident उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार दोपहर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से 3 बोगियां पलट गई हैं। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत हो चुकी है और 20-25 यात्री घायल हुए हैं।

 यह ट्रेन चंडीगढ़ से आ रही थी और हादसा झिलाही रेलवे स्टेशन के पास गोसाई डिहवा में हुआ।

डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाती है। गुरुवार रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन डिरेल हो गई। इसके बाद कई बोगियां पलट गईं।

यह भी पढ़ें 👉 छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED विस्फोट: STF के 2 जवान शहीद, 4 घायल

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। क्षतिग्रस्त डिब्बों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली ट्रेनें बाधित हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी Yogi आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन और रेलवे अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version