Site icon बात समाज की

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED विस्फोट: STF के 2 जवान शहीद, 4 घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED विस्फोट: STF के 2 जवान शहीद, 4 घायल

 

IED blast in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Chhattisgarh के बीजापुर जिले में IED विस्फोट की घटना में STF के 2 जवान शहीद हो गए हैं और 4 जवान घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, STF के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सर्च अभियान चला रहे थे और बीजापुर से लौटते वक्त IED की चपेट में आ गए।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा, और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा के पास बहुत बड़ी संख्या में नक्सली छुपे हुए हैं। इसी आधार पर STF, DRG, कोबरा, और CRPF की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें 👉 इनकम डबल और बच्चे जीरो .. नई पीढ़ी क्यों कर रही बच्चे पैदा करने से इंकार

शहीद जवानों में STF के कॉन्स्टेबल भरत साहू और सत्येर सिंह कांगे शामिल हैं। घायल जवानों में पुरुषोत्तम नाग, कोमल यादव, सियाराम सोरी और संजय कुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉600 पदों की वैकेंसी के लिए इंटरव्यू देने पहुंच गए 25 हजार उम्मीदवार, मच गई भगदड़

अभी एक दिन पहले ही छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर छह घंटे चली मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए थे, जिनके शव और हथियार बरामद हुए थे। इस मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर सहित 2 जवान घायल हुए थे।

यह घटना छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित करती है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर कैंप कर रही हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version