दलित को दबंगो ने पहले पिटा फ़िर मुंह में किया पेशाब
Admin
दलित को दबंगो ने पहले पिटा फ़िर मुंह में किया पेशाब
Bihar news :- बिहार मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के एक महादलित बस्ती में ग्रामीणों के द्वारा पड़ोसी की बेटी की शादी के लिए बारात के आगमन को सुगम बनाने हेतु कीचड़ से सनी रास्ता को मिट्टी डालकर चलने लायक बनाया जा रहा था । इसी विवाद को लेकर दबंगों ने ब्रह्म स्थान पर बैठे पीड़ितों के साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की और चाकू से सिर पर हमला किया।
दबंग यह तक नहीं रुके उनलोगो ने इस दौरान एक दंपति को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा और उनके मुंह में पेशाब कर दिया। हल्ला गुल्ला सुन ज़ब ग्रामीण इकठा हुए तो दबंगो ने यह धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए की तुमलोग का घर जला देंगे । पीड़ित दंपति ने मनियारी थाने में एक आवेदन देकर गांव के ही दबंग पिटा पुत्र और तीन अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कराया है।