गुजरात के पालिताना में नॉनवेज बैन
The world’s first meat-free city :- गुजरात Gujarat के भावनगर जिले के पालिताना PALITANA शहर CITY में अब non-veg ban नॉनवेज खाना, बेचना और जानवरों को काटना गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। यह निर्णय पालिताना को दुनिया का पहला ऐसा शहर बनाता है जहां नॉनवेज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। पालिताना जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, और यहां 800 से भी अधिक जैन मंदिर हैं, जिनमें आदिनाथ मंदिर प्रमुख है।

