Site icon बात समाज की

मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द और रूट बदले

 दनियावां स्टेशन पर मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें रद्द और कुछ के रूट बदले

पांच ट्रेनें रद्द,  कई ट्रेनों के रूट बदले गए

बात समाज की :- Daniyawan rail accident दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर दनियावां स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। दानापुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने घटना की पुष्टि की है।

यह बही पढ़ें  👉 3 नाबालिग छात्रों ने अपने ही स्कूल की 8 साल की बच्ची का किया सामूहिक बलात्कार

           रद्द की गई ट्रेनें
1. गाड़ी संख्या 03224 फतुहा-राजगीर पैसेंजर
2. गाड़ी संख्या 03395 इसलामपुर-पटना पैसेंजर
3. गाड़ी संख्या 03237 हिलसा-फतुहा पैसेंजर
4. गाड़ी संख्या 03631 नटेसर-फतुहा पैसेंजर
5. गाड़ी संख्या 03272 पटना-इसलामपुर पैसेंजर

 परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन:
गाड़ी संख्या 20801 इसलामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस इसलामपुर-नटेसर-राजगीर-बख्तियारपुर-फतुहा के रास्ते चलेगी।

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  1. गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा में किया गया।

     गाड़ी संख्या 18623 इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा से किया जायेगा।

दानापुर मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं। दुर्घटना राहत यान (SPART) को भी मौके पर भेजा गया है ताकि परिचालन को जल्द से जल्द सुचारू किया जा सके।

इस घटना के कारण फतुहा-इसलामपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है| रेलवे के कर्मचारी युद्धस्तर पर परिचालन को बहाल करने में जुटे हुए हैं।

Exit mobile version