Site icon बात समाज की

बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से हुई खास बात , जो आपके लिए हो सकता है बेहतर

बात समाज की-: बिहार एक ऐसा प्रदेश है जो पानी से हमेशा ही परेशान रहता है. बारिश होने के बाद नदियों में जलस्तर के बढ़ जाने से बाढ़ के हालात हो जाते हैं और गर्मी में पानी की समस्या से पूरा बिहार जुझता है. पानी के समस्याओं को लेकर आज हम बात करेंगे बिहार के जलसंसाधन मंत्री विजय चौधरी के साथ

प्रश्न – बिहार में पानी की कमी को आप कैसे देखते हैं?

उत्तर – बिहार ही नहीं पूरे भारत में जलस्तर में कमी देखी जा रही है, इसका मूल कारण बेवजह ही पानी का बर्बादी करना है. जब तक हम पानी के महत्व को नहीं समझेंगे तब तक इस समस्या से नहीं उबर पाएंगे. बिहार के कुछ इलाकों में पानी की कमी की समस्या है!

सरकार के स्तर से पानी मुहैया पीएचईडी विभाग की ओर से कराया जाता है, लेकिन पानी की कमी को देखते हुए सरकार गंभीर है. हर घर को नल का जल योजना इसी कदम के तहत उठाया गया है ताकि लोगों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके .

प्रश्न – बरसात के समय में बाढ़ आ जाती है इस पर आप क्या कहेंगे ?

उत्तर – ये सच है कि बिहार के नदियों में पानी आने के बाद रिहायसी इलाकों में भी पाना भर जाता है, जिस कारण बाढ़ की स्थिति आ जाती है. इसको लेकर भी सरकार की तैयारी है. कई जगहों पर राहत शिविर केंद्र बनाए गए हैं,

ताकि वैसी स्थिति आने पर उनको ससमय सुरक्षित केंद्र तक ले जाया जा सके. कई जगहों पर नाव की भी तैनाती की गई है. नेपाल और दूसरे राज्यों में बारिश होने के बाद कई नदियों में पानी बढ़ जाता है, जिस कारण ऐसी स्थिति हो जाती है.

कोसी और गंडक नहीं ज्यादा तबाही मचाती है, लेकिन सरकार की इस ओर सीधे तौर पर नजर है.

प्रश्न – बरसात में पानी और गर्मी में कमी इसको कैसे बिहार की सरकार मैनेज करने की कोशिश करेगी

उत्तर – इस समस्या से सरकार अवगत है, इस दिशा में काम हो रहा है. भागलपुर से गंगा नदी के पानी को एक योजना के अंतर्गत नवादा और गया तक ले जाया जा रहा है. उस क्षेत्र में गंगा की पानी पहुंच पा रहा है.

इससे तो एक ओर उस क्षेत्र का जलस्तर ठीक हो पाएगा दूसरा धार्मिक नजरिये से भी देखा जा सकता है. गंगा के पानी को फल्गू नदी में गिरा कर उसे जीवित किया जाएगा. इसी तरह आगे भी सरकार की प्लानिंग है कि बारिश के पानी को कम जलस्तर वाले क्षेत्र में कैसे पहुंचाया जाए

इस पर काम हो रहा है. कई जगहों पर चेकडैम बनाकर पानी की इक्ट्ठा किया जा रहा है.वाटर रेन हार्वेस्टिंग से भी बारिश के पानी को जमीन के अंदर भेजने का काम किया जा रहा है. सरकार का इस ओर ध्यान हैं.

प्रश्न – पानी की कमी दिन प्रतिदिन होते जा रही है, आप लोगों से क्या अपील करना चाहेंगे ?

उत्तर – पानी की कमी बिहार में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में देखी जा रही है. बैंगलोर और दिल्ली का हाल पूरे देश ने देखा है, ऐसे में लोगों को जल और नदियों के संरक्षण की दिशा में काम करना होगा. सरकार के स्तर के अलावा आम जनमानस को भी इस पर ध्यान देना होगा.

Exit mobile version