Homeगाँव /घरउन्नाव में भीषण सड़क हादसा: 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा...

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

 उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: 18 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल

बात समाज की :- यह घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुई है।

उन्नाव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें कुल 18 यात्रियों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ जब एक डबल डेकर बस तेज रफ्तार में एक दूध कंटेनर से पीछे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें 👉रूस का सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान

बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर दूध कंटेनर से टकरा गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि ग्रामीण सहम गए।

यह भी पढ़ें 👉 बिहार की राजनीति में भूचाल: पूर्व मंत्री पर नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर आरोप, अदालत ने जारी किया जमानती वारंट

सूचना मिलने पर पुलिस और उन्नाव के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज जारी है और खबर लिखे जाने तक उनकी स्थिति को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version