Homeदुर्घटनापुरी रथ यात्रा में हादसा: भगदड़ से एक भक्त की मौत, सैकड़ों...

पुरी रथ यात्रा में हादसा: भगदड़ से एक भक्त की मौत, सैकड़ों घायल

पुरी रथ यात्रा 2024 में बड़ा हादसा: भगदड़ में एक भक्त की मौत, 400 से अधिक घायल

बात समाज की :- पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया जब प्रभु बलभद्र के रथ खींचे जाने के दौरान एक भक्त की सांस रुक जाने से मौत हो गई। घटना तब घटी जब भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचने की प्रक्रिया शुरू हुई। अचानक भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने से भगदड़ मच गई, जिससे 400 से अधिक श्रद्धालु नीचे गिर गए और घायल हो गए।

यह भी पढ़े 👉14 साल सत्ता में रहे…हार हुई तो साइकिल से निकले पूर्व पीएम !

सभी घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें 50 से अधिक भक्तों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। बाकी घायल श्रद्धालुओं का इलाज पुरी मुख्य अस्पताल में चल रहा है। मृतक श्रद्धालु ओडिशा के बाहर का बताया जा रहा है, हालांकि उनका परिचय अभी तक नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़े 👉रोहतास में जल प्रताप का कहर, महादेव मंदिर में मची अफरातफरी

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को प्रारंभ होती है। 7 जुलाई यानी आज से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ साल में एक बार मंदिर से निकलकर जनसामान्य के बीच जाते हैं। रथ यात्रा में सबसे आगे ताल ध्वज होता है, जिस पर श्री बलराम होते हैं, उसके पीछे पद्म ध्वज होता है, जिस पर सुभद्रा और सुदर्शन चक्र होते हैं, और सबसे अंत में गरूण ध्वज पर श्री जगन्नाथ जी होते हैं।

भगवान 7 दिनों तक गुंडिचा माता मंदिर में विश्राम करते हैं, जहां मंदिर की विशेष सफाई के लिए इंद्रद्युम्न सरोवर से जल लाया जाता है। इसके बाद भगवान जगन्नाथ की वापसी यात्रा शुरू होती है। इस रथ यात्रा का पूरे भारत में पर्व की तरह महत्व है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भव्य रथों को देखने और खींचने के लिए एकत्रित होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version