रोहतास में जल प्रताप का कहर, महादेव मंदिर में मची अफरातफरी
Admin
बात समाज की :- रोहतास Rohtas जिले के नौहट्टा महादेव मंदिर में स्थित जल प्रताप में अचानक ऊफान आ गया, जिससे एक भयावह दृश्य देखने को मिला। पहाड़ पर झरने के रूप में गिरने वाला पानी पूरे मंदिर परिसर में फैल गया। इस विकराल झरने को देखकर आसपास के लोग और प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने वाले भक्त जान बचाकर भाग खड़े हुए।
Kaimur कैमूर पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश होने के कारण झरने का स्वरूप बड़ा और भयावह हो गया। इस प्राचीन शिव मंदिर के पास मानसून में हमेशा झरना गिरता है, लेकिन इस बार उसकी तीव्रता ने लोगों को भयभीत कर दिया। मंदिर की देखरेख करने वाले लोगों का कहना है कि जून-जुलाई के बाद जब-जब पहाड़ी पर मूसलाधार बारिश होती है, तो झरने का रौद्र रूप देखने को मिलता है।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार पहाड़ से गिरने वाला झरना पूरे मंदिर परिसर को अपने जद में ले चुका है। मंदिर के बगल से गिरने वाला यह झरना मानसून के दौरान तेज हो जाता है, लेकिन इस बार की स्थिति ने सभी को चौंका दिया।