Homeताज़ा खबरयोगी राज में सरकारी इंजीनियर असुरक्षित, मीटर बदलने आए इंजीनियर को पीटा,...

योगी राज में सरकारी इंजीनियर असुरक्षित, मीटर बदलने आए इंजीनियर को पीटा, गाली-गलौज की

 योगी राज में सरकारी इंजीनियर असुरक्षित, मीटर बदलने आए इंजीनियर को पीटा, गाली-गलौज की जान से मारने की धमकी दिया 

बात समाज की :- UP उत्तर प्रदेश, प्रयागराज, 3 जुलाई 2024: दोपहर 4:50 बजे, बिजली उपभोक्ता अजय सिंह पुत्र अमरेंद्र नाथ के परिसर में उच्च अधिकारी के आदेशानुसार  मीटर बदलने हेतु इंजीनियर को निर्देशित किया गया था। जब इंजीनियर वहाँ पहुँचे तो अजय सिंह के गार्ड ने मीटर बदलवाने से मना कर दिया।

यह भी पढ़े 👉हमास और इजरायल के बिच चल रहें युद्ध के हुए 250 दिन, इस युद्ध में गाजावासियों की कुल आबादी का 1.7% मारे गए | 

 

कुछ देर बाद टेलीफोन से सूचना मिली कि उपभोक्ता अजय सिंह खुद परिसर में आ रहे हैं। अजय सिंह के आने के बाद उन्होंने इंजीनियर को मीटर बदलने के लिए कहा। जैसे ही इंजीनियर मीटर बदलने पहुंचे, अजय सिंह ने उन्हें पकड़ लिया और घर के अंदर ले जाने लगे। इस दौरान उनके शर्ट की जेब में रखा सरकारी दस्तावेज और उनका शर्ट फाड़ दिया गया। जब इंजीनियर ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो अजय सिंह ने गाली-गलौज और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान, उनके गार्ड ने अपनी सर्विस गन तान दी, धक्का-मुक्की की, मारपीट की, और जान से मारने की धमकी दी।

इससे पहले भी, मोबाइल नंबर 9415022185 के माध्यम से इंजीनियर और माननीय उपमुख्यमंत्री जी को गाली-गलौज की गई थी।

इस घटना के सबंध में एक आवेदन अमरदीप मौर्य के द्वारा प्रभारी निरीक्षक जार्ज टाउन थाना को दी गई हैं | 

बात समाज की के तरफ से यह पुष्टि नहीं की जा रही है कि यह नंबर अजय सिंह का ही है, जिससे इंजीनियर को पूर्व में गाली-गलौज की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version