Site icon बात समाज की

फिर शिक्षा विभाग में लौट रहे केके पाठक जाने क्या है मामला

पटना–:बिहार के सबसे चर्चित आईएएस एवं शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव लंबी छुट्टी के बाद फिर वापस आ गए हैं

छुट्टी के बाद जब केके पाठक वापस आए तो 1 जुलाई को उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण करना था। लेकिन अभी तक उन्होंने अपना पदभार ग्रहण नहीं किये ।

हालांकि देखा जा रहा है कि अभी फिलहाल में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का पद एस सिद्धार्थ संभाल रहे हैं वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दीपक कुमार संभाल रहे हैं

केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का पदभार ग्रहण करने की चर्चा काफी सुर्खियों में रही लेकिन अभी तक उन्होंने अपना पदभार ग्रहण नहीं किया । सूत्रों के मुताबिक पता चला था कि के के पाठक का 13 जून को ही बिहार सरकार ने उन्हें राजस्वव एवंभुमि सुधार विभाग में तबादला हुआ था।

के के पाठक लगभग 1 साल तक बिहार सरकार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद पर कार्य किया । उन्होंने बिहार के शिक्षा विभाग में कोई बड़े बदलाव किया। अब देखने वाली बात यह होगी कि के के पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पद ग्रहण करना होगा या फिर उन्हें शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद पर वापसी होगा।

Exit mobile version