Homeराजनीतीउप मुख्यमंत्री और जदयू प्रवक्ता को राजद ने दिया चुनौती

उप मुख्यमंत्री और जदयू प्रवक्ता को राजद ने दिया चुनौती

पटना :- आज राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 25 जून 2024 को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा राज्य के बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया को चुनौती देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि जदयू प्रवक्ता में यदि हिम्मत है तो राजद शासनकाल और एनडीए शासनकाल में एनसीआरबी द्वारा जारी बिहार के अपराधिक आंकड़ों का तुलनात्मक ब्योरा जारी करें। सारे आंकड़े गृह विभाग के बेवसाइट पर उपलब्ध हैं। हालांकि सम्राट चौधरी जी को यह नहीं भूलना चाहिए कि जिस राजद सरकार के बारे में वे दुष्प्रचार कर रहे हैं, वे उस सरकार में खुद मंत्री रह चुके हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के साथ रहकर जदयू भी झूठ और प्रोपगंडा के माध्यम से लोगों को गुमराह करने की कला में माहिर हो गया है। भाजपा और जदयू दोनों पार्टी के नेता “चोर बोले जोर से” वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। जदयू प्रवक्ता को कुछ बोलने से पहले एनसीआरबी का रिपोर्ट देख लेना चाहिए। एनसीआरबी केन्द्र सरकार की एजेंसी है जिसमें जदयू भी शामिल है। ऐसे बिहार सरकार के गृह विभाग के बेवसाइट भी यह बताने के लिए काफी है कि राजद शासनकाल की तुलना में एनडीए शासनकाल में अपराधीक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा और जदयू नेताओं का चरित्र हीं दूसरों का चरित्र हनन करना है। अपनी हर विफलता और नाकामी का ठीकरा विपक्षी दलों पर फोड़ना इनका चाल , चरित्र और चेहरा है। हर क्षेत्रों में विफलता हासिल करने वाली एनडीए नेताओं की एकमात्र हथकंडा विरोधी दलों के बारे में दुष्प्रचार करना हीं केवल रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

Exit mobile version