Site icon बात समाज की

दो फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, वर्दी के साथ कई दस्तावेज भी बरामद| 

दो फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार, वर्दी के साथ कई दस्तावेज भी बरामद| 

बात समाज की :- नालंदा की बिहार थाना पुलिस ने गढ़पर और शेखपुरा के बरबीघा से दो फर्जी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के मउर गांव निवासी पप्पू कुमार और जमुई जिला खड़कपुर गांव निवासी सूर्यनारायण यादव के बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े  👉 अंतिम संस्कार के बाद जिंदा मिला युवक, बक्सर रेलवे स्टेशन से  प्रेमिका के साथ  गिरफ्तार | 

पुलिस ने इनके पास से पुलिस की वर्दी के साथ-साथ कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गढ़पर स्थित किराये के मकान में रहता था और लोगों को वर्दी की धौंस दिखाकर अवैध वसूली करता था।

फेसबुक पेज को फॉलो करें 👉 https://www.facebook.com/batsamajki?mibextid=ZbWKwL

पप्पू कुमार को बरबीघा से और मनीष कुमार को गढ़पर से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version